स्वयं प्रभा ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति हैं जिसके माध्यम से उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया हैं | स्वयं प्रभा चैनल 32 डीटीएच चैनलों का समूह है ,जहां 24 घंटे प्रतिदिन शिक्षा संबंधित प्रोग्राम प्रसारित किए जाते हैं जिसके लिए विशेष तौर पर GSAT 15 उपग्रह का उपयोग किया गया है | स्वयं प्रभा चैनल में प्रत्येक नया प्रोग्राम 1 दिन में 4 बार रिपीट किया जाता है जिससे आप अपने समय अनुसार शिक्षा संबंधित कोर्स देख सकें|स्वयं प्रभा चैनल द्वारा प्रदान किए गए कोर्सेज उच्च शिक्षण संस्थानों NPTL,IIT,UGC,CSC,NIOS,IGNOU के अध्यापकों द्वारा विशेष तौर पर तैयार किए जाते हैं |
SYAMPRABHA LIVE CLASSES |
स्वयंप्रभा चैनल देखिये अपने मोबाइल पर। LIVE
स्वयं प्रभा टीवी चैनल लाइव आप डीटीएच , स्वयंप्रभा ऑन टाटा स्काई, जिओ टीवी, एयरटेल टीवी देख सकते हैं. स्वयं प्रभा ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, स्वयं प्रभा चैनल आप ऑनलाइन यूट्यूब, स्वयं प्रभा ऐप मैं देख सकते हैं.क्या स्वयंप्रभा चैनल सरकारी है ?
जी हां श्याम प्रभा चैनल भारत सरकार के MHRD मंत्रालय द्वारा मैनेज किया जाता है.स्वयं प्रभा चैनल में क्या कोर्स उपलब्ध है ?
स्वयं प्रभा चैनल में बेसिक एजुकेशन से लेकर उच्च शिक्षा तक भी प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं जैसे
स्वयं प्रभा चैनल कौन देखें ?
स्कूली शिक्षा से संबंधित सभी विद्यार्थी जो एक से कक्षा 12 तक किसी भी कक्षा में अध्ययनरत है |
उच्च शिक्षा से संबंधित सभी विद्यार्थी स्वयं प्रभा चैनल देख सकते है, स्वयं प्रभा चैनल में शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार के कोर्स उपलब्ध है |
स्वयं प्रभा चैनल क्यों देखे ?
1.फ्री सर्विस प्रोवाइडर
स्वयं प्रभा चैनल पूरी तरीके से फ्री है किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं है2.समय प्रबंधन
स्वयं प्रभा चैनल में प्रत्येक नया कोर्स चार बार दिखाया जाता है ताकि आप अपने अनुसार समय का चयन कर सकें,3.उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा
स्वयं प्रभा चैनल में आपको देश के उच्च शिक्षण संस्थानों के विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार शिक्षा शिक्षा का प्रसारण किया जाता है, जो किसी भी एक शिक्षण संस्थान में संभव नहीं है |स्वयं प्रभा चैनल ऑनलाइन कैसे देखें ?
स्वयं प्रभा चैनल आप ऑनलाइन देख सकते हैं इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है , आप आवश्यक जानकारी प्रदान कर फ्री चैनल सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं |
Tags:
swayamprabha