what is pm evidya programme ?

किसी भी देश की तरक्की में शिक्षा महत्वपूर्ण योगदान देती है COVID-19 महामारी के कारण देश की शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से निरंतर आगे बढ़ते रहे और देश प्रगति करें इसलिए PM eVidya  प्रोग्राम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा शुरुआत किया गया है ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना हो ,हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की सपना आत्मनिर्भर भारत को हकीकत में बदलने की बनने की दिशा में यह एक  सार्थक कदम साबित हो सकता है क्योंकि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं!
PMeVidya Programme

PM eVidya प्रोग्राम क्या है ?


 पीएम ई विद्या प्रोग्राम ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम है जिसे भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया जाना है इसमें विशेषकर इन बातों का ध्यान रखा गया है की ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच सिर्फ शहरी क्षेत्रों जहा इंटरनेट की उपलब्धता है केवल उन स्थानों में ना पहुंचकर  भारत के हर कोने दूरदराज व सीमावर्ती क्षेत्रों में भी आसानी से उपलब्ध हो सके ,प्रत्येक विद्यार्थी आसानी से PMeVidya Online  से जुड़कर शिक्षा प्राप्त कर अपना और अपने देश को आत्म निर्भर भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें .

पीएम E विद्या प्रोग्राम की आवश्यकता क्यों ?

पीएम ई विद्या प्रोग्राम का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी जिसके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन की अनुपलब्धता के कारण जो इस समय कोविड-19 महामारी के कारण अध्ययन से वंचित है उन सब के पास अध्ययन की सुविधा प्राप्त हो सके इस मकसद से आरम्भ किया गया है ,क्योंकि
जब पड़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया ,

आत्मनिर्भर बनेगा अपना इंडिया

 PMeVidya  प्रोग्राम में क्या होगा ?


PMeVidya प्रोग्राम में दृष्टिबाधित शिक्षार्थियों के ऊपर भी विशेष ध्यान रखा गया है ताकि शिक्षा से कोई भी वंचित ना हो,

दीक्षा

पीएम ई विद्या प्रोग्राम में एक राष्ट्र एक तकनीकी मंच ऑनलाइन (ONE DIGITAL PLATFORM FOR ONE NATION) शिक्षा के लिए , PMeVidya प्रोग्राम में 12 चैनल होंगे ,यह 12 चैनल 12 क्लास से संबंधित होंगे इसका अर्थ है one class for one channel

दीक्षा के माध्यम से केंद्र शासित प्रदेश एवं राज्यों में क्यूआर कोड से संबंधित पाठ्यपुस्तक प्रदान किए जाएंगे
क्यूआर कोड के माध्यम से विद्यार्थी आसानी से अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं क्यूआर कोड को स्कैन करके जिसका सॉल्यूशंस प्रदान किया जाएगा

दीक्षा 14 भाषाओं में उपलब्ध हैं जो इस प्रकार है असम, बंगाली, छत्तीसगढ़ी, तेलुगू, उर्दू, ओड़िया, सिंधी, तमिल, मलयालम, मराठी, गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़.

पीएम e-vidya प्रोग्राम में देश के 100 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कोर्सेज शुरुआत करने का निर्देश दिया गया है ताकि बेसिक एजुकेशन के साथ-साथ उच्च शिक्षा भी निरंतर आगे बढ़ते रहें और किसी को भी अध्ययन से संबंधित परेशानी ना हो!

PM eVidya प्रोग्राम कैसे देखें ?


PM eVidya प्रोग्राम पूरी तरीके से नि शुल्क सेवा है विद्यार्थियों के लिए जिसका प्रसारण डीटीएच ,रेडियो एवं पॉडकास्ट के माध्यम से किया जाएगा

Pm eVidya channel list class 1 to class12th

PM eVidya प्रोग्राम का सिलेबस क्या होगा ?


PM eVidya  प्रोग्राम का सिलेबस एनसीईआरटी के के अनुसार होगा जिसमें प्रत्येक कक्षा के अनुसार ही अध्ययन सामग्री तैयार किया जाएगा जिससे  विद्यार्थियों को अध्ययन में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो


Post a Comment

Previous Post Next Post