Cyber Crime Safety 2021 For Everyone

इंटरनेट भी विज्ञान की देन है। इंटरनेट के उपयोग करके हम विश्व के किसी भी स्थान पर व्यक्ति से बात कर सकते हैं। आवश्यक सूचनाएं सेकंड ओर से भी कम समय में प्राप्त कर सकते हैं और बहुत सी गतिविधियों में यूज किया जाता है इंटरनेट का।साइबर अपराध से लोगों को बचाना एवं  जागरूक करने की दिशा में साइबर दोस्त एक अच्छी पहल है।  लोगों को। साइबर अपराध से संबंधित जानकारियां प्रदान किया जाता है।

cyber crime alert 2021


Do you know cyber crime ?

कहीं ऐसा तो नहीं कि आप साइबर अपराध कर रहे हैं और आपको यह पता भी नहीं कि आप साइबर अपराधी बन चुके हैं?  यह बेहतर होगा कि आप इन अवांछित गतिविधियों से दूर रहें जो साइबर अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।

  • किसी अश्‍लील विषय-वस्‍तु का ऑनलाइन प्रेषण, प्रकाशन या प्रसारण गैरकानूनी और दंडनीय है। अश्लील विषय-वस्‍तु का ऑनलाइन प्रकाशन/प्रसारण न करें।
  • सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर गैर-सत्यापित पोस्टों/खबरों को साझा अथवा अग्रेषित न करें क्योंकि, ये लोगों को गुमराह कर सकती है।
  • किसी भी अन्य व्यक्ति का fake profile बना कर बदनाम करना गलत जानकारिया प्रदान करना दंडनीय अपराध है

निजी जानकारी 

  • कुछ एप्‍लीकेशन कैमरे का दुर्भावनापूर्ण इस्‍तेमाल जासूसी या निगरानी करने के लिए कर सकती हैं। उचित यही होगा कि जब लैपटॉप का प्रयोग न किया जा रहा हो, तो वेब कैम को ढक कर रखें।
  • व्यक्तिगत संवेदनशील फोटोग्राफ लेने और वीडियो बनाने के लिए स्मार्टफोन का प्रयोग न करें क्योंकि वे स्वतः ही क्लाउड में सेव हो सकती हैं। यहां तक कि यदि प्रयोगकर्ता अपने फोन से फोटो अथवा वीडियो डिलीट भी कर दे ,तो भी उस फोटो अथवा वीडियो को क्लाउड एकाउंट अथवा क्लाउड से जुड़े किसी अन्य उपकरण/कम्प्यूटर पर उसी एकाउंट का प्रयोग करके निकाला जा सकता है।

सावधान रहें,

साइबर अपराधी कोविड-19 का हवाला देकर चमत्‍कारी इलाज, हर्बल उपचार, टीके, त्वरित जांच आदि जैसी आकर्षक पेशकश करके ग्राहकों को लुभा सकते हैं। चिकित्सा परामर्श देने एवं तत्काल भुगतान करने का आग्रह करने वाले संदिग्ध /अवांछित कॉल, ई-मेल अथवा टैक्स्ट का जबाव न दें।

Cyber crime social through social media
cyber crime helpline online


  • कुछ धोखेबाज रोजगार की ऑनलाइन पेशकश करते हुए सरकारी और कारपोरेट संगठनों के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। रोजगार के लिए आवेदन करने से पहले इन वेबसाइटों की प्रामाणिकता की जांच कर लें।
  • कस्‍टमर केयर और हेल्‍पलाइन नंबर को संबंधित संगठन या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही तलाशें। कस्‍टमर केयर नंबर प्रदान करने वाले विज्ञापन या अन्य प्‍लेटफॉर्म फर्जी हो सकते हैं।
  • Online Chatting Plateform पर अनजान व्यक्तियों से चैट करते समय सतर्क रहें।वे दुर्भावनापूर्ण लिंक भेज सकते हैं या सिस्‍टम को हैक करने का प्रयास कर सकते हैं। किसी ऐसी अनजान लिंक या यूआरएल पर‍ क्लिक न करें जो किसी कारण से संदिग्‍ध लगे और भारी छूट/ कैशबैक की पेशकश के जाल में न फंसें।
  • सोशल मीडिया पर यूपीआई एप के जरिये भुगतान का ऑफर करने वाले डिस्‍काउंट कूपन, कैशबैक और फेस्टिवल कूपन से संबंधित विभिन्‍न छलपूर्ण आकर्षक विज्ञापनों से सावधान रहें।
  • अपने एप या वेबसाइट रखने वाले दुकानदार/व्यवसायी सुनि‍श्चित करें कि एप या वेबसाइट की पूरी सुरक्षा जांच हो ताकि उसकी आईटी सुरक्षा को भेदा न जा सके। इससे ग्राहक के साथ-साथ व्यवसायी की व्यक्तिगत और महत्वपूर्ण जानकारी की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
  • ऐसे छलपूर्ण आकर्षक विज्ञापनों के जाल में न फंसें जो आपका यूपीआई पिन मांगें या आपके यूपीआई खाते से धन निकालने का प्रयास करें। हमेशा याद रखें कि यूपीआई आपके यूपीआई खाते में ‘धन प्राप्त करने’ के लिए कभी पिन नहीं मांगता
  • किसी अज्ञात स्रोत से प्राप्‍त क्‍यूआर कोड को स्‍कैन न करें। इससे आपके खाते से अनधिकृत रूप से धन निकाला जा सकता है।
  • आप अपने शिकायतों अथवा इसके किसी भी मुद्दे को, सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट करते समय अपने व्यक्तिगत विवरण साझा करने से बचें, क्योंकि यह साइबर धोखेबाजों के द्वारा आपको धोखा देने और आपसे ग्राहक सेवा अधिकारी के रूप में बात करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • साइबर अपराधी फोन कॉल द्वारा या सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर स्वयं को सेना अथवा अर्ध सैनिक बल के जवान/ अधिकारी के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं और वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए झूठे पहचान कार्ड, कैंटीन कार्ड या अन्य कागजात आपको भेज कर विश्वास प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अधिकतर ऐसे मामले उन प्लैटफ़ार्म पर ज्यादा हैं जहां उपयोग किया हुआ /पुराना घरेलू सामान एवं गाड़ी की खरीद/ बिक्री अनुरोध सीधे विक्रेता/क्रेता द्वारा पोस्ट की जाती है, अतः सावधान और सतर्क रहें।
  • आपकी बायोमीट्रिक जानकारी अति संवेदनशील और गोपनीय होती है। हमेशा सुनिश्चित करें कि वह सुरक्षित रहे और संदिग्ध एवं अनाधिकृत स्‍थलों पर कभी भी फिंगर प्रिंट या रेटिना स्‍कैन न दें।
  • किसी संभावित अथवा असंभावित कैशबैक या पुरस्कार के प्रयोजन से कोई एप डाउनलोड करने या फोन पर किसी अनजान व्‍यक्ति के निर्देशों का पालन करने से बचें। इससे वित्तीय धोखाधड़ी/धन की अनधिकृत निकासी की जा सकती है।

वरिष्ठ नागरिकों हेतु साइबर-अपराध से बचने के लिए कुछ उपाय: 

1.पेंशन अकाउंट से संबंधित जानकारी को अपने तक सीमित रखें । 
2.क्रेडिट एवं डेबिट क्रार्ड की राशि सीमा को जरूरत अनुसार कम रखें, इस हेतु बैंक को आवेदन दें एवं पावती संभालकर रखें ।
3.ऑनलाईन बैंकिंग की आवश्यकता न हो, तो बैंक को आवेदन देकर बंद करवाने हेतु अनुरोध करे और एवं पावती संभालकर रखें । 
4.आवश्यकता न होने पर इंटरनेशनल बैंकिंग फैसिलिटी को, बैंक को आवेदन देकर बंद करवाने हेतु अनुरोध करे एवं पावती संभालकर रखें । 

साइबर-अपराध से बचने के लिए कुछ उपाय

  • सरकारी कोषों से मिलते-जुलते नाम वाले ऑनलाइन फर्जी संगठनों से सावधान रहें जो पीड़ि‍तों, उत्‍पादों या शोध के नाम पर धन मांगते हैं। दान देने से पहले संगठनों एवं उनके कोषों की विश्‍वसनीयता जांच लें।
Cyber crime alert 2021


  • बैंक अकाउंट में यदि ज्यादा राशि हैं तो उसका फिक्स्ड डिपाजिट करवा लें । 
  • आपातकालीन परिस्थिति को छोड़कर, ऑनलाइन बैंकिंग हेतु सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग न करें 
  • मोबाइल पर आये कोड को किसी अनजान व्यक्ति को फॉरवर्ड न करें । 
  • पासवर्ड, एटीएम पिन को कठिन व गोपनीय रखें । जन्मतिथि, नाम, शहर का नाम अथवा अन्य आसानी से अन्दाजा लगाये जाने वाले शब्द न रखें ।
  • किसी अनजान व्यक्ति को मोबाइल न दें, न ही कोई कॉल आदि करने दें। 
  • मोबाइल को हमेशा लॉक रखें । यदि मरम्मत या सुधार के लिए सर्विस सेंटर को देते हैं तो सिम निकाल लें एवं खुद के पास रखें ।
  • लॉटरी वाली धोखाधड़ी से सावधान रहें। याद रखें कि अगर आपने लॉटरी में भाग नहीं लिया है तो आप लॉटरी कभी नहीं जीत सकते हैं। स्कैमर आपको ईमेल या एसएमएस भेजकर लुभाने का प्रयास करते हैं जिसमें कहा जाता है कि आपको विजेता के रूप में रैनडम्ली चुना गया था। ऐसे ई-मेल/एसएमएस को अनदेखा करें।
  • त्योहारों के मौसम में जागरूक और साइबर सुरक्षित रहें: अपने दोस्तों से संदेश के रूप में प्राप्त लिंक तथा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों, ई-मेल आदि पर प्राप्त लिंकों पर क्लिक करते समय सावधानी बरतें। यह एक मालिसियस लिंक हो सकता है जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी को कॉम्प्रोमाइज़ कर सकता है।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंकिंग जानकारी जैसे ओ0टी0पी0, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर, सी0वी0वी0 नंबर इत्यादि न दें । 
  • अनजान व्यक्ति के मिस्ड कॉल पर कॉल बैक न करें, न ही कोई जानकारी दें। 
  • जॉब सर्च पोर्टल पर पंजीकरण से पहले, प्रयोक्ता से एकत्र की जाने वाली जानकारी का प्रकार तथा वेबसाइट द्वारा इसको किस प्रकार प्रोसेस किया जाएगा यह जानने के लिए वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी देख लें।
  • जब भी आपको बैंक अथवा व्यवसाय से आपकी व्यक्तिगत जानकारी देने के अनुरोध का संदेश प्राप्त हो तो कभी भी उस स्रोत पर यकीन न करें और ऐसे संदेशों का प्रत्युत्तर देने से पहले, स्रोत की पहचान सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक स्रोतों का प्रयोग करें।
  • ऑटो जियो-टैगिंग’ के शिकार होने से बचने के लिए जहां तक संभव हो, वाई-फाई हॉट स्पॉट का प्रयोग न करें। इसका प्रयोग करने की बजाए इंनटरनेट से जुड़े रहने के लिए अपने मोबाइल डाटा का प्रयोग करें
  • पासवर्ड रिकवरी सेटिंग में ऐसे प्रश्‍नों को नहीं रखे जिनके बारे में आसानी से जवाब दिया जा सकता है अथवा जिनकी पहचान आपके सोशल मीडिया खाते से की जा सकती है, जैसे जन्‍म तिथि, प्रथम विद्यालय का नाम आदि
  • फेस्टिवल सीजन में साइबर सुरक्षित रहें: सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों, यात्रा की योजनाओं आदि का खुलासा न करें। आपराधिक प्रकृति के लोग इन सूचनाओं का चोरी आदि करने के अवसर के रूप में फायदा उठा सकते है।
  • किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये अज्ञात लिंक को कंप्यूटर अथवा मोबाइल पर क्लिक न करें ।

Cyber Crime Helpline


Flag of India
National Cyber Crime Reporting Portal
Link symbol
cybercrime.gov.in
Keyboard
Enabling citizens to report #cybercrime related complaints including crimes against women & children.
Telephone receiver
You can also call helpline no.
Keycap digit one
Keycap digit five
Keycap digit five
Keycap digit two
Keycap digit six
Keycap digit zero
#StayDigitalSafe #cybersecurity

Post a Comment

Previous Post Next Post