विद्यार्थी जीवनकाल में Study बहुत ही महत्वपूर्ण होता है लेकिन तबियत खराब हो जाने से सबको परेशानी होती है। प्रत्येक विद्यार्थी का स्वास्थ्य कभी ना कभी बिगड़ जाता है । विद्यार्थी जीवनकाल जिसमें की विद्यार्थियों को बुखार की समस्या होती है । इस लेख के माध्यम से आपको कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक बीमारी के कारण अवकाश के लिए आवेदन पत्र (Sick live in Hindi) कैसे लिखे ? आपको बताया जाएगा । यह देखा जाता है कि विद्यार्थियों को School Exam में भी आवेदन पत्र (Application for sick leave in Hindi) से संबंधित Questions पूछे जाते हैं । यह लेख आपको आपके Exam में भी अच्छे नंबर लाने में सहायता करेगी ।
Application for leave in Hindi from class 1 to class 12th
हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें (sick leave in Hindi)
Application for Sick Leave In Hindi for Class-1 to Class-12th |
Sick Leave In Hindi for School Students
Meaning of sick leave In Hindi:-
- बीमारी के लिए अवकाश (Beemaaree ke lie Avakaash )
- अस्वस्थ्य की छुट्टी
हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें (How to Write Application in Hindi) ?
1.पहले अभिवादन/Salutation लिखें
2.अब सूचना/Message लिखें
3.धन्यवाद संदेश दे
4.दिनांक/Date लिखें
5.यहाँ पर अपना Name, Mobile No. , Signature लिखें
Application for sick leave in Hindi for Class-1
बीमारी होने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र । Application in hindi Class 1 |
बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कक्षा 1 के लिए (sick leave in Hindi) :-
सेवा में,छत्तीसगढ़ी स्कूल,
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा पहली का छात्र हूं । मुझे कल बहुत तेज बुखार हो गया है । जिस कारण मैं आज विद्यालय आने में असमर्थ हूं । अतः महोदय से सविनय निवेदन है कि मुझे कम से कम 2 दिनों की अवकाश देने की कृपा करें ।
नाम - शाहरुख खान
कक्षा - पहली
Application for sick leave in Hindi for Class-2:-
Chutti ke liye Application In Hindi Class 2 |
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 2 के लिए (sick leave application in hindi for class 2):-
भारत स्कूल ,
मेरा नाम सलमान खान है । मैं आपके विद्यालय में कक्षा दूसरी का छात्र हूं। महोदय से सनम्र निवेदन यह है, कि मुझे कल रात्रि से बहुत तेज बुखार हो गया है और डॉक्टर ने मुझे 2 से 3 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है, इसलिए मैं आज से 2 दिनों तक विद्यालय आने में असमर्थ हूं ।
कृपया मुझे दिनांक 12 जुलाई 2024 से 13 जुलाई 2024 तक अवकाश प्रदान करने की महती कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य:-
नाम - सलमान खान
कक्षा - पहली
Application for sick leave in Hindi for Class-3
Sick leave Application in हिंदी Class 3 |
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 3 के लिए :-
सेवा में,आदरणीय महोदय,
सादर सनम्र निवेदन है कि, मैं दीपिका पादुकोण आपके विद्यालय में कक्षा तीसरी की छात्रा हूं । मुझे कल दोपहर से बुखार हो गया है जो कि अभी तक ठीक नहीं हुआ है। इसलिए महोदय से निवेदन है, कि मुझे आगामी 2 दिनों के लिए अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ।
मुझे आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक 2 दिनों की अवकाश प्रदान करें ।
आपका आज्ञाकारी छात्रा:-
नाम - दीपिका पादुकोण
कक्षा - तीसरी
Application for sick leave in Hindi for Class-4
Sick leave In Hindi for class 4 |
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 4 के लिए (application for sick leave in school):-
दिल्ली पब्लिक स्कूल,
महोदय,
सादर सनम्र निवेदन है कि, मैं माधुरी दीक्षित आपके विद्यालय में कक्षा चतुर्थ की छात्रा हूं । मुझे कल से बुखार हो गया है, जो अभी ठीक नहीं हुआ है। इसलिए महोदय से निवेदन है कि मुझे आगामी 2 दिनों के लिए अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ।
मुझे आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक 2 दिनों की अवकाश प्रदान करें।
आपका आज्ञाकारी छात्रा:-
नाम - माधुरी दीक्षित
कक्षा - चतुर्थ
विकास भारती स्कूल,
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन यह है, कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा पांचवी का छात्र हूं । कल शाम को मुझे "जुकाम" हो जाने के कारण मेरी तबीयत अस्वस्थ हो गई है। जिसके कारण मैं आज विद्यालय आने में असमर्थ हूं ।अतः महोदय से निवेदन है कि मुझे आज छुट्टी देने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम - अमिताभ बच्चन
कक्षा - पांचवी
सेंट रोजियर पब्लिक स्कूल,
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि, मैं रणबीर कपूर आपके विद्यालय का 6 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ ।आज सुबह से मेरी तबीयत लूज मोशन के कारण हो बिगड़ गई है । इस वजह मैं आज विद्यालय आने में असमर्थ हूं । अतः महोदय से निवेदन है कि, मुझे आज 1 दिन की अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
नाम-रणबीर कपूर
कक्षा-6 वी
कैंब्रिज फाउंडेशन स्कूल,
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि ,मैं मिथुन चक्रवर्ती आपके विद्यालय का 7 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ । आज सुबह से मेरी तबीयत चक्कर आने के कारण बिगड़ गई है । मुझे परिवारिक डॉक्टर ने सलाह दी है कि आप आज विश्राम कीजिए। अतः महोदय से आग्रह है कि, मुझे आज 1 दिन की अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी छात्र:-
नाम - मिथुन चक्रवर्ती
कक्षा - 7 वी
रोल नंबर - 10
Application for sick leave in Hindi for Class-8 :-
Application in हिंदी class 8 |
शारीरिक अस्वस्थता के लिए अवकाश हेतु आवेदन पत्र कक्षा 8 :-
सेवा में ,गुरूनानक पब्लिक स्कूल,
महोदय,
सविनय निवेदन यह है, कि मेरा नाम कैरी मिनाती है। मैं आपके विद्यालय का 8 वी कक्षा का छात्र हूं । पिछले 2 दिनों से मेरी तबीयत खराब थी । आज टेस्ट कराने पर मुझे टाइफाइड हो गया है । मेरी तबीयत पहले से ज्यादा खराब हो गई है । इसलिए मुझे परिवारिक डॉक्टर ने सलाह दी है कि, आप विश्राम कीजिए । अतः महोदय से निवेदन है कि , मुझे कम से कम 5 दिन की छुट्टी देने की कृपा कीजिए ताकि मैं पूर्ण स्वस्थ हो जाऊं ।
आपका नाम -
आपकी कक्षा - 8 वी
आपका रोल नंबर -
हैपी मॉडल स्कूल,
सविनय निवेदन है कि , मैं आपके विद्यालय का 9 वी कक्षा का छात्र हूं । कल विद्यालय से घर जाने के बाद ठंड के कारण मुझे तीव्र ज्वर हो गया। मेरे पारिवारिक डॉक्टर ने मुझे सलाह दिया है की आप दो दिनों तक आराम करे। अतः महोदय से निवेदन है कि मुझे दो दिनों का अवकाश देने की कृपा करें ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम -
कक्षा - 9 वी
रोल नंबर -
डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं पिछले 3 दिनों से बुखार से पीड़ित था। मुझे आज अत्यधिक ज्वर हो गया है । जिसके लिए डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 3 दिनों की छुट्टी को स्वीकार कर ले। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम-
कक्षा-10 वी
अनुक्रमांक-
गुरूनानक पब्लिक स्कूल,
सविनय निवेदन है कि मैं अनिल कुमार आपके विद्यालय के कक्षा 11 वी का विद्यार्थी हूँ। कल रात से ही
मेरी तबियत ख़राब है, कुछ खाने से मुझे उलटी हो रही है, जिसके लिए मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा।
आशा करता हूँ कि आप मेरी परेशानी समझेंगे और मुझे 23/09 2024 को 1 दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करेंगे।
विराट कोहली
कक्षा-11 वी
अनुक्रमांक - 11
Application for the Sick Leave in Hindi for Class-12
Sick leave Application In Hindi for Class 12 |
बीमारी होने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र कक्षा 12:-
सेवा में,श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
आदर्श पब्लिक स्कूल,
विकास पुरी।
विषय :- बीमारी होने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा … का छात्र/छात्रा हूं । कल विद्यालय से घर जाने के बाद रात से मेरी तबियत अधिक ख़राब है, मुझे … (आपका बिमारी का नाम) है। डॉक्टर ने मुझे … दिन का आराम करने की सलाह दी है। जिस कारण आज से मैं विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा/रहूंगी।
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा
नाम –
कक्षा –
Important days of january online test
Important days of february online test
Important days of march online test
Important days of april online test
Important days of may online test
Important days of june online test
Important days of july online test
Important days of august online test
Important days of september online test
Important days of october online test