Cg GK |
CG GK in Hindi for CgVypam
1. छत्तीसगढ़ की कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?
(A) हसदोनदी
(B) इंद्रावती नदी
(C) महानदी
(D) शिवनाथ नदी
सही जवाब -इंद्रावती नदी
2. कौन सा खनिज छत्तीसगढ़ में नहीं पाया जाता है?
(A) चूना-पत्थर
(B) ताम्र अयस्क
(C) लौह अयस्क
(D) यूरेनियम
सही जवाब-ताम्र अयस्क
3. छत्तीसगढ़ में प्रथम विद्युत उत्पादन केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) सोवियत रूस
सही जवाब-अमेरिका
4. किस वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य के ब्रिटिश क्षेत्रों को मध्य प्रांतों में समाहित किया गया?
(A) सन् 1818 ई.
(B) सन् 1830 ई.
(C) सन् 1861 ई
(D) सन् 1862 ई.
सही जवाब-सन् 1861 ई
5. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के किस स्थान पर सितम्बर 1930 में जंगल सत्याग्रह हुआ था?
(A) गट्टा सिल्ली
(B) मोहवना
(C) तमोरा
(D) रूद्री
सही जवाब-तमोरा